COVID-19 Omicron UPDATE भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,603 नए मामले आये,

4 December 2021 COVID-19 Omicron UPDATE-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के अभी तक 2 ही केश मिले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के भारत में  8,603 नए मामले आये, जबकि 3 December को कोरोनावायरस के9,216 नए मामले आये थे और पिछले 24 घंटों में 8,190 ठीक हुए, कुल रिकवरी बढ़कर3,40,53,856 हो गई,और रिकवरी दर वर्तमान में 98.35% है भारत में वर्तमान में 99,974 सक्रिय मामले हैं,

इन्हें भी पढ़ें-

Chopta Tungnath is one of the beautiful place of Uttarakhand

कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,

कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave

Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें

COVID-19 Omicron UPDATE

कर्नाटक में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के 2 केश के मद्देनज़र रखते हुए तमिलनाडु मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में 30 बेड का वार्ड तैयार किया गया है वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया विदेश से कुल 297 लोग आए हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका के 7 लोग थे, ये सभी 7 लोग निगेटिव थे। 13 लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर या एड्रेस गलत हैं, उन लोगों के नाम और नंबर एलआईयू(लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) को दिए गए हैं

महाराष्ट्र में भी कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन Omicron की आने की संभावना को देखते हुए नागपुर में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में इंतजाम किए जा रहे हैं। कॉलेज के सहायक प्रोफेसर ने बताया, यहां 600 बेड तैयार हैं। 200 ICU बेड है। बच्चों के लिए 35-40 पीडियाट्रिक बेड तैयार है। ऑक्सीजन के पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 126.44 करोड़ के पार पहुंचा। आज शाम 7 बजे तक कोविड की 66 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं

केरल COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरलमें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,995 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 4,463 लोग की रिकवरी हुए, पिछले 24 घंटों में केरल 44 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना से 41,124 कुल मौत हुई, केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 44,637 हैं|

तमिलनाडु COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 711 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 759 लोग की रिकवरी हुए, सक्रिय मामले 8,098 हैं तमिलनाडु में 24 घंटों 9 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना से 36,513 कुल मौत हुई, तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कुल मामले 27,29,061 हैं| तमिलनाडु में कोरोना वायरस कुल डिस्चार्ज 26,84,450 हुए हैं

पश्चिम बंगाल COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 608 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 615 लोग की रिकवरी हुए, पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में 13 की कोरोना से मौत हुई।कोरोना से 19,523 कुल मौत हुई, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7,670हैं| कुल रिकवरी15,90,823, हुए हैं कुल मामले 16,18,016 हैं,

इन्हें भी पढ़ें-

Mouth ulcers मुंह के छालों का घरेलू 9 उपाय जरुर आजमायें

dal dhokli recipe,दाल ढोकली ऐसे बनाएं

horoscope- कुंडली12 भाव में कौन सा ग्रह उसका क्या असर जाने

असम COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार असम में कल तक कोरोना वायरस के 143 नए मामले सामने आए,इस दौरान 196 लोग की रिकवरी हुए,कुल रिकवरी 6,08,713 हुई है, पिछले असम में 24 घंटों कोरोना से 2की मौत हुई है।।कोरोना से 6,113 कुल मौत हुई, असम में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,133 हैं| कुल मामले 6,17,306 हैं,

दिल्ली COVID-19 UPDATE

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए, और इस दौरान 29 लोग की रिकवरी हुए, पिछले दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।कोरोना से 25,098 कुल मौत हुई, दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 332 हैं| कुल रिकवरी 14,15,814 हुए हैं, कुल मामले 14,41,244 हैं, उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नही है जो बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है।

Documentary film .

village life Uttarakhand India part 5, पलायन की मार

Himalayan women lifestyle Uttarakhand India,पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 126.53 करोड़ खुराकें लगाई गईं।भारत का सक्रिय केसलोड इस समय 99,974 है।

सक्रिय मामले, कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं। ये इस समय 0.29 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं।रिकवरी दर मौजूदा समय 98.35 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 8,190 मरीज स्वस्थ हुये। इस तरह स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3,40,53,856 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 8,603 नये मामले आये हैं।दैनिक पॉजिविटी दर (0.69 प्रतिशत) पिछले 61 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम।साप्ताहिक पॉजिविटी दर (0.81 प्रतिशत) पिछले 20 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम।

अब तक कुल 64.40 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।