ICC Women’s World Cup 2022 आकाशवाणी पर होगा सीधा प्रसारण
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) में चैम्पियन बनने का आगाज़ कर दिया है। अपनी महिला क्रिकेट टीम के इस गौरवपूर्ण अभियान को आप तक पहुंचाने के लिये प्रसार भारती, आकाशवाणी नेटवर्क की रेडियो कमेंट्री के जरिये महीना भर चलने वाले टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण कर रहा है।
जब हम आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं, हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को परास्त करके आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) में चैम्पियन बनने का आगाज़ कर दिया है।
इस महीने के आरंभ में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022(ICC Women’s World Cup 2022) शुरू हुआ था, जिसका रेडियो प्रसारण आकाशवाणी देशभर के अपने प्राथमिक चैनलों, एआईआर एफएम, रेनबो नेटवर्क, डीआरएम और डीटीएच चैनलों पर कर रहा है।
इस कवरेज को ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिये आकाशवाणी विशेष स्टूडियो आधारित कार्यक्रमों का निर्माण करेगा, जिसमें विशेषज्ञ विभिन्न स्तरों पर टूर्नामेंट की गतिविधियों की बारीकियां बतायेंगे। ये कार्यक्रम दो भाषाओं, हिन्दी और अंग्रेजी में आपसी बातचीत पर आधारित होंगे।
इन्हें भी पढ़ें-
Beautiful Place Badani Tal Uttarakhand | बधाणीताल
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
Winter Gaddiasthan of Makku Math Baba Tungnath ji
फेसियल करने का सही तरीका-The right way to do facial
श्रोताओं को आकाशवाणी से जोड़े रखने के लिये उपरोक्त कार्यक्रम मैच के शुरू होने से पहले, ब्रेक के दौरान और मैच के बाद प्रसारित किये जायेंगे। अपने डिजिटल श्रोताओं के लिये, ये कार्यक्रम प्रसार भारती खेल यू-ट्यूब चैनल – https://www.youtube.com/c/PrasarBharatiSports पर भी उपलब्ध होंगे।
कवरेज को समग्रता देने के लिये, क्रिकेट मैच की जानकारी हर घंटे दी जायेगी, जिसका प्रसारण देशभर के आकाशवाणी स्टेशन अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में करेंगे।
टूर्नामेंट चलने के दौरान कवरेज पर पूरा अपडेट दिया जायेगा, इसलिये आकाशवाणी खेल के ट्विटर हैंडल @akashvanisports और दूरदर्शन खेल के ddsports
इन्हें भी पढ़ें-
सिंपल वेज बिरयानी रेसिपी-Easy Veg Biryani Recipe
दीपावली पूजन में 10 बातों का रखें ध्यान घर में होगी महालक्ष्मी की कृपा
Documentary film