omicron COVID-19 UPDATE 4 January 2022 पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 आए नए मामले, ओमिक्रॉन संक्रमित की संख्या 1900 के पास
omicron COVID-19 UPDATE कोरोना ओमिक्रॉन अब देश में तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1892 तक पहुंच गई है। जिन में से 700 मरीज़ रिकवर भी हो गए, ओमिक्रोन देश के 23 राज्यों में फैल चुका है ओमिक्रॉन का कहर अब देश में तेजी से बढ़ रहा है.महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले हैं।
ओमिक्रोन (omicron) के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में आ रहे हैं महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 568 नए मामले आए।ओमिक्रॉन (omicron) के मामले में महाराष्ट्र अब पहले नंबर पर पहुंच चुका है.ओमिक्रोन (omicron)के महाराष्ट्र में मरीज़ों की संख्या 568 हैं और इन में से 260 मरीज़ रिकवर भी हो गए हैं,वहीं दिल्ली में ओमिक्रोन के मरीज़ों की संख्या 382 है और इन में से 57 मरीज़ रिकवर भी हो गए|
राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या- omicron COVID-19 UPDATE
राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले
|
इन्हें भी पढ़ें-
कन्यादान न किया हो तो तुलसी विवाह करके ये पुण्य अर्जित करें,
कोटेश्वर महादेव गुफा रुद्रप्रयाग,Koteshwar Mahadev Cave
Skincare advantage of tea tree oil, टी ट्री ऑयल त्वचा की देखभाल करें
COVID-19 UPDATE
भारत में जहाँ ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं वहीं देश में COVID-19 के 4 जनवरी 2021 को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के भारत में 37,379 नए मामले आये, जबकि 3 जनवरी 2021 कोरोना वायरस के भारत में 33,750 नए मामले आये थे. पिछले 24 घंटों में COVID-19 से 11,007 ठीक हुए, और 124 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,71,830 हैं|स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.13 प्रतिशत है,
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 11,54,302 सैंपल टेस्ट किए गए,पिछले 24 घंटों में कुल 68,24,28,595 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
मुंबईCOVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,082 नए मामले सामने आए, वहीं 2 जनवरी 2022 को ये मामले 8063 आये थे , और इस दौरान मुंबई में 622 लोग की रिकवरी हुए, सक्रिय मामले 37,274 हैं और पिछले 24 घंटों में 2 लोगों ने कोरोना से जान गवाई ,कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में 1 से 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
दिल्ली COVID-19 UPDATE
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,099 नए मामले सामने आए, वहीं 2 जनवरी 2022 को ये मामले 3,194 आये थे, और पिछले 24 घंटों में 1 मरीज़ की मौत हुई।सक्रिय मामले 10,986 हैं पॉजिटिविटी रेट 6.46% रही। दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8,397 हैं|
Documentary film .
उत्तराखंड में महाभारत में चक्रव्यूह का मंचन-culture documentary