PM नरेन्द्र मोदी बोले कोविड महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश बना चैंपियन
PM नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा 100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी योग्य आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज़ लगा ली है और एक तिहाई आबादी को दूसरी डोज़ लगाई गई है |
इन्हें भी पढ़ें-
Beautiful Place Badani Tal Uttarakhand | बधाणीताल
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
Winter Gaddiasthan of Makku Math Baba Tungnath ji
फेसियल करने का सही तरीका-The right way to do facial
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हिमाचल के बाद टीकाकरण सिक्किम, दादरा और नगर हवेली ने 100% आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाया है मुझे खुशी है कि लाहौल स्पीति जैसा दुर्गम ज़िला हिमाचल में भी शत-प्रतिशत पहली डोज़ देने में अग्रणी रहा है। ये वो क्षेत्र है जो अटल टनल बनने से पहले महीनों-महीनों तक देश के बाकी हिस्से से कटे रहते थे| प्रधानमंत्री के कॉन्फ्रेंसिंग के कार्यक्रम दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे,
Documentary film