सुंदर जगह घिमतोली उत्तराखंड-Travel Uttarakhand Ghimtoli
सुंदर जगह घिमतोली उत्तराखंड
उत्तराखंड, जहां पर कुछ जगह ऐसी भी है जिनकी अपनी सुंदरता है लेकिन लोगों को इन जगहों की जानकारी ना होने के कारण यह जगह पर्यटक के लिहाज से पीछे छूट जाती है
इसी में से एक जगह है घिमतोली, जो कि रुद्रप्रयाग से लगभग 30 किलोमीटर की दूर पोखरी मार्ग पर स्थित घिमतोली,आप यहां की वीडियो देख सकते हैंघिमतोली इस रास्ते से भी आप बद्रीनाथ जा सकते हैं| रुद्रप्रयाग से यहां के लिए टैक्सी बस जाती रहते है| जगह छोटी जरूर है लेकिन इसकी सुंदरता अपने आप में बयां करती है यदि आप एकांत और पर्यावरण प्रेमी हैं तो आप इस जगह पर जरुर जायें
घिमतोली आसपास के गांव का एक छोटा सा बाजार भी है यहां पर सर्दियों में बर्फबारी होती है आप सर्दियों में बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक पवित्र पर्यटक स्थल है
भगवान शिव के पुत्र, भगवान कार्तिकेय स्वामी जी का मंदिर है जो समुद्र की सतह से 3048 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह स्थान हिमालय की श्रेणियों से घिरा हुआ है।

इन्हें भी पढ़ें-
छठ पूजा में किन की पूजा होती और कैसे मनाते हैं
Deepawali 2021 | दिवाली में लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त
चम्बा उत्तराखंड का खुबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
शिवलिंग की महत्ता उनकी रचना और रूपों का निर्माण
Natural Protein Facial Peck for Dry Skin | नेचुरल फेस पेक
दिल को रखें फिट रखने के लिए अपने खाने की डाइट में इन्हें शामिल करें
दिसंबर से जनवरी के महीने में यहां पर बर्फबारी होती है
यहां पर घूमने का समय सर्दियों या गर्मियों में आप कभी भी जा सकते हैं
केवल बरसात को छोड़ कर के किसी भी महीने आप यहां जा सकते हैं
रहने के लिए होटलों की सुभिधा नही है आपको पास ही दुर्गाधार आना पड़ेगा
Documentary film
Documentary on how people of Uttarakhand live in village