अफगान में हालात खराब, 110 लोग पहुंचे भारत
अफगान में हालात खराब हैं अफगान में तालिबानी आतंक के चंगुल में फंसे 110 लोगों को नई जिंदगी मिली है। ये लोग महीनों से अफगानिस्तान में फंसे हुए थे और भारत सरकार ऑपरेशन देवी शक्ति के जरिए कल इन्हें दिल्ली लाई।
अफगान में तालिबानी से ये लोग अपने साथ गुरुग्रंथ साहिब, रामायण, महाभारत और भगवद गीता की पवित्र प्रतियां भी भारत लाए हैं। इनमें वो 4 भारतीय भी शामिल हैं जो तालिबान राज आने के बाद अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकल सके थे। इन मुसीबत के मारे लोगों में बच्चे हैं, उनके माता-पिता हैं और भारत की बेटियां भी जिन्होंने अफगानी सिखों से शादी की और वहीं बस गई.
संकट के इस वक्त में भारत ने इनके लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. ये सभी लोग अपने साथ धार्मिक विरासत भी लेकर आए हैं. इनके साथ ना सिर्फ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां हिन्दुस्तान लाई गई हैं बल्कि 5वीं शताब्दी के असमाई मंदिर से रामायण, महाभारत और भगवद गीता सहित कई हिंदू धार्मिक ग्रंथों को भी भारत लाया गया है,
Report VK Sharma
Documentary film .
village life Uttarakhand India part 5, पलायन की मार
इन्हें भी पढ़ें-