चालबाज चीन फिर हुआ बेपर्दा, उइगर मुसलमानों को लेकर रिपोर्ट हुई लीक
चालबाज चीन के उइगर मुसलमानों को लेकर एक रिपोर्ट लीक हो गयी है इस रिपोर्ट ने शी जिनपिंग और देश के कई बड़े नेताओं के मनसूबे दुनिया के सामने ला दिये हैं। उइगरों पर दमन के पीछे जिनपिंग समेत चीन के कई बड़े नेताओं का हाथ है| ये पक्के तौर पर कहने के पीछे वो दस्तावेज है,जिसे शिन्जियांग पेपर्स कहा जा रहा है इन लीक दस्तावेज़ों में ऐसे भाषण शामिल हैं, जो इस बात के प्रमाण हैं कि चीन के शीर्ष नेताओं ने ऐसे क़दम उठाने की बात की, जिनकी वजह से उइगर मुसलमानों को बड़ी संख्या में क़ैद रखा गया और जबरन मज़दूरी करवाई गई। लीक हुए दस्तावेजों जैसी रिपोर्ट न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2019 में भी दी थी लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया था
Report V.K Sharma
इन्हें भी पढ़ें-
अपने घर के मंदिर में पूजा और ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
पहाड़ों की महिलाएं कैसे काम करती-himalayan women lifestyle
सर्दियों में ड्राई स्किन से बचें -10 Tips prevent dry skin
नोनी फल का जूस पीने के 9 फायदे – 9 Benefits of Noni Juice